खामोशी

खामोशी , meri soch, khamoshi

Best Motivational Quotes on Khamoshi

 

मेरी खामोशी को मेरी हार ना समझो सुखराज
खुद को तैयार कर रहा हूँ बड़े मुकाम के लिए

 

मेरा हौंसला है सच्चाई की बुनियाद सुखराज
परेशान तो कर सकते हो मगर हरा नहीं सकते

 

संघर्ष कर रहा हूँ इसलिए अकेला हूँ सुखराज
सफल होऊँगा तो दुनिया साथ चलेगी

 

फड़फड़ाहट तो निशानी है जाल में फंसे होने की
आज़ाद तो इत्मीनान से रहा करते हैं सुखराज

 

खामोश सा है सुखराज आजकल
पता नहीं किस मंज़िल का इंतज़ार है

 

उनकी चुप्पी  ही कायल कर गई सुखराज को
वरना शोर के बिना कहाँ रह पाता है यह शख्स

 

खामोश होकर चिंतन कर रहा हूँ खुद का सुखराज
के मंज़िल को खुद से दूर रखना गवारा नहीं मुझको

 

यूं तो बहुत कुछ चुभ रहा है मुझे तीर की भांति
खामोशी से खुद को मीठा कर रहा हूँ शीर की भांति

 

Best Sad Quotes on Love

उसके तो शब्दों का अंबार भी खत्म होने को है
एक सुखराज है जो समझा नहीं मेरी खामोशी को

 

यूं ना तुम खुद को जलाओ शब्दों की भट्टी में
खामोशी से बांध लो सुखराज को मोहब्बत की रस्सी में

 

खामोशी के इस शोर को समझ सको तो समझ लो सुखराज
यह ऐसा तूफान है जो तबाह तो सब कुछ करता है मगर दिखता कुछ नहीं

 

एक सुखराज ही तो है जो मेरी खामोशी से घबराता है
मेरे दर्द का अंदाज़ है  सबको कहाँ समझ आता है

 

तेरी तस्वीर की खामोशी ने यह बात समझाई है
यह है दर्द ए जुबां सबको कहाँ समझ आई है

 

कोई तो होगा जो समझेगा मेरी खामोशी को
अब दिल का दर्द हर किसी से वयाँ भी तो नहीं होता

 

मेरा अपना वजूद सिमटा है मेरी खामोश लफ्जों  में
बता सुखराज को क्या जबाब दूँ मैं

 

शोर तो दुनिया ने मचा डाला मेरे हर काम का सुखराज
वरना मैंने तो मोहब्बत भी की तो खामोशी से की

 

उसकी चालाकियों पर नाज़ है उसको सुखराज
मैं खामोश खड़ा देख रहा हूँ उसको अपनी नज़रों से गिरते हुए

 

 

यह भी पढ़ें:-

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *