
चलो मान लिया कि तुझे बिछड़ना भी ज़रूर था
मगर यह तेरा शौक था और मैं मजबूर था
अब दोष देते भी तो किसको देते तू ही बता
जब तूने ही तोड़ा और तू ही मेरा गुरूर था
कोई हीरे मोती की चाह नहीं थी इस जीवन में
हां तुझे पाने का मसला तो जरूर था
छोड़ दी थी सारी दुनिया तेरे लिए मैने
तेरे प्यार में मैं तो मगरुर था
अब….
मुझे लगता था अंधेरों से डर
और तू तो रौशन मीनार था
मेरे मर्ज की नहीं थी दबा कोई
मुझे तेरे इश्क का बुखार था
तू लुकमान होकर भी ना करेगा इलाज मेरा
इतना शक तो मुझे भी जरूर था
अब….
गिला है तुझसे और हां
मुझे तुझसे शिकायत भी है
मुकम्मल हुई तो क्या रही
मोहब्बत ऐसी रिवायत भी है
फिर भी मैं चलता रहा उसी पथ पर
जाने कैसा इश्क का सरूर था
अब…
किसी ने कहा भूल जा उसे
तो किसी ने ताबीज़ दे डाला
किसी ने सिखाई योग क्रिया मुझको
तो किसी ने मूल मंत्र का बीज दे डाला
उन सबका भी करता रहा शुक्रिया हरदम क्यूंकि
उनका मकसद भी तो नेक जरूर था
अब…
भूला नहीं हूं मैं तुझको मगर
तेरा इंतजार भी नहीं करता
तू ही पहला था और आखिरी है
और किसी से मैं प्यार नहीं करता
कैसे कर दूं शर्मसार उसको तू बता
हमारी मोहब्बत का किस्सा जो मशहूर था
अब…..