मोहब्बत का किस्सा

मोहब्बत का किस्सा best broken hear poetry and love shayari at meri soch

मोहब्बत का किस्सा

 

अपनी मोहब्बत का किस्सा कुछ इस कदर मशहूर है
मैं उससे दूर हूं और वो मुझसे दूर है

 

दूरियों ने कुछ इस कदर निखारा है हमको
हमारी तन्हाई ने अक्सर पुचकारा है हमको
तन्हाई तो यूं मोहब्बत का दस्तूर है
मैं उससे दूर हूं और वो मुझसे दूर है

 

खामोश सी है मोहब्बत और तन्हाई का शोर है
एक दूजे के ख्यालों से बंधी हमारी सांसों की डोर है
दुनिया कहे कुछ भी मगर हमको तो खुद पर गुरूर है
मैं उससे दूर हूं और वो मुझसे दूर है

 

ज़माने के सितम हों या फिर मोहब्बत का सिला कह लो
कर लो बगावत या फिर चाहे चुपचाप सह लो
हर हाल होना बदनाम तो जरूर है
मैं उससे दूर हूं और वो मुझसे दूर है

जमाने की तो छोड़ो बात खुद पे भरोसा टूटने लगा
जब मेरा हाथ उसके हाथ से छूटने लगा
टूट कर बिखर रहे हैं हम यहाँ और
ज़माना तो खुद मेन ही मगरूर है
मैं उससे डोर हूँ और वो मुझसे दूर है

यह भी पढ़ें :

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *