रिश्ते पर बेस्ट कोट्स | Best Quotes on relationship

रिश्ते पर बेस्ट कोट्स | Best Quotes on relationship best shayari and best quotes on meri soch

रिश्ते पर बेस्ट कोट्स | Best Quotes on relationship

रिश्ते सच्चे हों तो मुसीबत भी मुसीबत नहीं लगती
यह एक ऐसा सहारा है जो किसी को टूटने नहीं देता

 

रिश्ते वो नहीं होते जो बनाए जाते हैं
रिश्ते वो हैं जो निभाए जाते हैं

 

कोई तुम्हें बेपनाह मोहाबत करे और छोड़ दे
तो समझ जाना मतलब था रिश्ता नहीं

 

जहां रिश्तों में ज़रूरत से ज्यादा मिठास हो
बहाँ संभालकर चलना चाहिए

 

जो अकेला होने पर भी साथ न छोड़े उसे रिश्ता कहते हैं

 

जब किसी को बताने से पहले कोई हमारे दर्द को समझ जाए
तो इसे रिश्ते का नाम देने में कोई बुराई नहीं है

 

बिना मतलब के साथ दे तो बात है सुखराज
वरना मतलब में तो हजारों रिश्ते बनते हैं

 

मुझे रिश्तों की चाह थी और उसको दौलत की
इसलिए मैं सुखराज के पीछे भागा और वो दौलत के

 

बिना मतलब के कुछ नहीं मिलता है यहाँ सुखराज
कौन है यहाँ जो रिश्तों मेन बंधा है

 

यूं ही नहीं सुखराज दूर भागता है रिश्तों के नाम से
कुछ तो हुआ होगा जो दर्ता है अंजाम से

 

उसने मुझे इस्तेमाल किया अपने मतलब से तो क्या हुआ
मैंने तो सुखराज से रिश्ता दिल से जोड़ा था

 

जितना हो सके निभाना रिश्ते शिद्दत से सुखराज
एक यही चीज़ है जो मिलती नहीं है बाज़ार में

 

रिश्ते पर बेस्ट कोट्स के साथ यह भी पढ़ें :

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *