About Us

About Us Meri Soch, best status online

Meri Soch (मेरी सोच) के इस about us सेक्शन में हम आपको बताते हैं कि  मेरी सोच वैबसाइट क्या है?  मेरी सोच कैसे बनी ? इस  वैबसाइट/ ब्लॉग पर लेखक कौन बन सकता है? मेरी सोच पर लेखक किस प्रकार बनें?

What is Meri Soch (मेरी सोच क्या है )?

मेरी सोच एक ऐसी वैबसाइट/ब्लॉग है  जो आपको सभी प्रकार की सोशल मीडिया सामग्री प्रदान करती है, जैसे कि ट्रेंडिंग और नवीनतम चुटकुले, शायरी, शुभकामनाएं, उद्धरण (quotes), कविताएं, संदेश, चित्र, स्टेटस, और बहुत कुछ …

यह एक ऐसा मंच है जहां से आप अपने ख्यालात औरों सांझा कर पते हैं। इसलिए ही इस मंच का नाम मेरी सोच रखा गया है। क्यूंकी आप अपने सोच को खुद ही दूसरों तक पहुंचा रहे हैं इसलिए इसका स्लोगन है ( मेरी सोच मेरी कलाम )

मेरी सोच  एक ऐसा ब्लॉग है जो आप सभी के लिए है। आप में से कोई भी यहाँ पर अपनी लेखनी से रचित रचनाओं को प्रकाशित कर सकता है। यहाँ पर काव्य प्रवाह और कथा लेखन के रूप में  लेखकों की रचनाओं को प्रकाशित किया जाता है। कविता के रूप में हम उन अनछुए पहलुओं को सामने लाने का प्रयास करते हैं जो शिक्षाप्रद हों।
दूसरी तरफ काव्य रचनाओं के लिए कई categories सम्मलित की गई हैं, जैसे Broken heart Poetry, Devotional Poetry,  Patriotic Poems, Motivational Poetry,  आदि हैं.

मेरी सोच वैबसाइट / ब्लॉग कैसे बनी (Meri Soch)?

इस ब्लॉग को बनाने के पीछे बहुत से कारण रहे हैं, उनमें से कुछ निम्नलिखित हैं:-
बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो अपने विचारों को शब्दों का रूप नहीं दे पाते। उनके ख्यालात तो बहुत ही उम्दा होते हैं लेकिन वो शब्दों की कमी के कारण दूसरों तक नहीं पहुँच पाते हैं ।
अब इनमें से बहुत से ऐसे होते हैं जो अपने विचारों को लेखनी के रूप में बहुत अच्छे से व्यक्त कर पाते हैं। अब इन दोनों प्रकार के लोगों को ध्यान में रखते हुए इस ब्लॉग का निर्माण किया गया। इसके माध्यम से दोनों को एक साधन प्राप्त होगा, जिससे लेखक लिख पाएंगे और दूसरे इनके शब्दों के सहारे अपने विचारों को व्यक्त कर पाएंगे।

ऐसे लेखकों को देखते हुए मेरी सोच वैबसाइट / ब्लॉग को बनाया गया जिनके पास खुद की पहचान बनाने की कोई साधन नहीं होता। यह भी एक अन्य कारण है कि इस ब्लॉग पर आपकी रचनाएँ निशुल्क प्रकाशित की जाती हैं।

भाषा शैली

मेरी सोच वैबसाइट / ब्लॉग में प्रकाशित होने वाली सभी रचनाओं की भाषा शैली बिलकुल सरल राखी जाती  है (जैसा की आप इस about us पेज में देख पा रहे होंगे )। यहाँ पर अधिकतर  रचनाएँ हिंदी में, या  hinglish या फिर दोनों में प्रकाशित की जाती हैं। ऐसा इसलिए किया जाता है ताकि हमारे पाठक इन रचनाओं को आसानी से पढ़ सकने में समर्थ हों।

मेरी सोच वैबसाइट/ब्लॉग में लेखक कौन बन सकता है?

यदि आप खुद नवीनतम चुटकुले, शायरी, शुभकामनाएं, उद्धरण (quotes), कविताएं, संदेश  लिख सकते हैं तो आप सहर्ष मेरी सोच वैबसाइट/ब्लॉग  पर लेखक बन सकते हैं।
लेखक बनने से पहले आप हमारी terms and conditions को ज़रूर पढ़ें।

मेरी सोच वैबसाइट/ ब्लॉग में लेखक किस प्रकार बनें?

हमारे ब्लॉग में आपको लेखक बनने के लिए बहुत ही सरल प्रक्रिया है। इसके लिए आपको खुद को मेरी सोच वैबसाइट/ब्लॉग पर रजिस्टर करना होगा।
उसके लिए एक रजिस्टर फॉर्म भरना होगा और खुद को वेरीफाई करना होगा। इसके बाद आप अपनी रचनाएं मेरी सोच वैबसाइट/ ब्लॉग पर लिख पाएंगे।
आपकी लिखी हुई रचना का मेरी सोच टीम के द्वारा निरिक्षण करने के बाद उसको प्रकाशित किया जायेगा.
अधिक जानकारी के लिए  write with us  को पढ़ें.

आपके सुझाव और शिकायतें

मेरी सोच वैबसाइट/ब्लॉग पर आपके बहुमूल्य सुझावों का स्वागत किया जाता है।  आप अपनी शिकायतें या सुझाव  contact us फॉर्म के माध्यम से हमारे (Meri Soch) तक पहुंचा सकते हैं.  आपकी शिकायत, प्रश्न  या  सुझाब पर यथासंभव प्रक्रिया की जायेगी और आपको ईमेल के माध्यम से सूचित किया जायेगा।

आप हमें ईमेल के माध्यम से संपर्क  कर सकते हैं. हमारी ईमेल आईडी निम्नलिखित है :-

contact@merisoch.net

You may also read:-
  1. Privacy Policy of Meri Soch
  2. Terms and conditions of Meri Soch
  3. Write with us
  4. Contact Us