Attitude Shayari in Hindi

best attitude shayari in hindi at meri soch

Attitude Shayari in Hindi

You can get the best attitude Shayari in Hindi at Meri Soch.. You can also share this Shayari on WhatsApp, Facebook, Instagram, Twitter, etc.

हमदर्दी की खैरात

हम हमदर्दी की खैरातों को मोड़ दिया करते हैं
घमण्ड हो किसी का भी हम तोड़ दिया करते हैं
बोझ लगने लगें तो बता देना सुखराज क्यूंकी
बोझ लगने पर उसको छोड़ दिया करते हैं

हमारा अंदाज़ best attitude shayari in hindi

चंद चेहरों के रंग को उड़ाने के लिए
हमें किसी चीज़ की ज़रूरत नहीं सुखराज
दुश्मनों को जलाने के लिए तो
हमारा अंदाज़ ही काफी है

ख़ार

तेरे जैसे ख़ारों की क्या विसात जो चुभ सकें हमें
हम तो पत्थर हैं हमें चुभना तेरे बस की बात नहीं

हमदर्द और attitude

अभी हमदर्द हैं तो हमें हमदर्द ही रहने दो
attitude में तो हम सबके बाप हैं

फासले हौंसले

इस दुनिया में किसी सी उम्मीद मत रखना सुखराज
यहाँ लोग फासले बढ़ाते हैं हौंसले नहीं

दिल और जिगर best attitude shayari in hindi

वो आशिक हैं जो दिल की बात किया करते हैं
जिनके पास जिगर होता है वो attitude वाले होते हैं

दुनिया दीवानी

ये खून में उबाल हमारा आज भी खानदानी है
इसलिए दुनिया सुखराज के attitude की दीवानी है

Attitude

यूं ना दिखाया करो हमें अपना ये एटीट्यूड
अगर हमने दिखाया तो न तुम रहोगे ना तुम्हारी बातें

बादशाह और गुलाम Best attitude status

वक्त से हारे हुए हैं तो क्या हुआ
तुम बादशाह और हम गुलाम तो नहीं हुए
बदनाम हैं अपने अंदाज़ के लिए तो क्या
तुम्हारी तरह गुमनाम तो नहीं हुए

आपको यह भी पसंद आएगा

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *