Best Good Night Wishes in Hindi

Best Good Night Wishes

दिन भर की भागदौड़ के बाद जब थका हारा इंसान अपने बिस्तर पर जाता है तो सोने से पहले का वो समय ऐसा Golden period होता है जिसमें इंसान दिन भर के काम का अवलोकन करता है । यही समय होता है जब उसको अपने उन सभी अपनों की याद भी आती है जो किसी कारणवश उससे दूर तो हैं लेकिन उसके हृदय के बिलकुल नजदीक होते हैं। यदि आप भी उन अपनों को अपनी याद दिलाना चाहते हैं तो हम आपके लिए Best Good Night Wishes की एक सबसे अलग और बहुत अच्छी Collection लेकर प्रस्तुत हैं।

Best Good Night Wishes के इस संग्रह में आप Best Good Night Wishes for Love, Good Night Wishes for Husband and Wife, Good Night Wishes for Brother and sister, Good Night Wishes for Best Friend, Best Good Night Wishes for Son and daughter, Best Good Night Wishes for Father and Mother, आदि सब प्राप्त कर पाएंगे।

इतना ही नहीं आपको bonus के तौर पर आपको इस संग्रह में Best Good Night Quotes भी प्राप्त होंगे।
रात में भले अंधेरा होता है लेकिन हमारे सपनों की दुनिया चकाचौंध से भरी होती है। अगर कोई हमें रात को सोने से पहले शुभ रात्रि संदेश भेज देता हैं तो इससे हमें एहसास होता है कि दुनिया में कोई है, जो रात को सोने से पहले हमें याद करता है। आप भी अपने प्रियजनों को गुड नाईट मेसेज Best Good Night wishes भेजकर उन्हें इस बात का एहसास दिला दें कि वो हमारे लिए कितना मायने रखते हैं।

Best Good Night Wishes for Love

रात हो रही है चलो सो जाते हैं
एक दूजे के ख्वाबों में खो जाते हैं
ऐसे तो दूरियाँ हैं चाहे कितनी भी
सपनों में ही सही पर पास हो जाते हैं

Good Night My Love

भूल से कोई भूल हो जाए तो
हमारी भूल समझ कर उसे भूल जाना
और भूलना सिर्फ भूल को ही
भूल से भी कहीं हमें ना भूल जाना

शुभ  रात्रि

कैसे कटती हैं हमारी रातें तुम्हारे बिना कहो तो बता दें
दिल करता है कि बीच की सारी दूरियाँ हम मिटा दें
कबूल करो अब Good Night हमारी और सो जाओ
फिर कहो तो सपने भी तुमको अपने दिखा दें

Good Night

रात को सोने से पहले अपनों को याद करना ज़रूरी है
हमें तो शौक है उसे देखने का पर शायद चाँद की मजबूरी है
अब आप सो जाओ चैन से और मिलो सपनों में आकार
क्यूंकी दिन भर जुदाई के बाद सपनों में ही सही मुलाक़ात भी ज़रूरी है

Good Night

हम अपने ख्यालों से तुझको जुदा होने नहीं देंगे
ऐसे ही तो ख्वाबों में खोने नहीं देंगे
जब तक कहोगे नहीं Good Night
जगेंगे हम और तुझको भी सोने नहीं देंगे

Good Night

आँखों ने पलकों से सवाल किया
कौन है जिसकी यादों ने ऐसा ववाल किया
अब सोने का वक़्त है तो तुम बंद होने से कतरा रही हो
किसके message के इंतज़ार ने तुम्हारा यह हाल किया

Good Night

इश्क़ वाले तो दिल की हर बात समझ लेते हैं
सपनों में मिल जाएँ तो मुलाक़ात समझ लेते हैं
होती है मोहब्बत में इतनी कशिश ऐ हमदम
उनकी खामोशी से सारे जज़्बात समझ लेते हैं

Good Night

पता नहीं कैसे इतनी जल्दी से मुलाक़ात गुजर जाती है
प्यास बुझती नहीं है रत्ती भर भी और बरसात गुजर जाती है
अपनी यादों से कह दो यूँ ना सताया करें मुझे हर वक़्त
एक नींद तो आती नहीं और कमबख़्त रात गुजर जाती है.

Good Night

ऐ पलक अब तू बंद हो जा
अब ख्वाबों में वो आने वाले हैं
गुड नाइट का मैसेज कर दिया है हमने
हम सपनों में रात उनके साथ बिताने वाले हैं

Good Night

अब अपना हमसफर बना ले मुझे,
तेरा ही साया हूँ मैं तू अब अपना ले मुझे,
ये रात का सफर और भी हसीन हो जायेगा
तू आ जा मेरे सपनो में या फिर तू बुला ले मुझे.

Have Sweet Dreams

Good Night Wishes for Husband and Wife

जिस तरह आईने में दिखता नहीं Light के बिना
डोर की कोई कीमत नहीं है जैसे kite के बिना
सब पूछ रहे हैं नीन्द क्यूँ नही आ रही है मुझको
कैसे कहूँ नहीं आएगी आपकी Good Night के बिना

शुभ रात्रि

जिस तरह आईने में दिखता नहीं Light के बिना

डोर की कोई कीमत नहीं है जैसे kite के बिना

सब पूछ रहे हैं नीन्द क्यूँ नही आ रही है मुझको

कैसे कहूँ नहीं आएगी आपकी Good Night के बिना

Good Night

रात है गुमसुम तो इसमें चाँद का कोई दोष नहीं है
सो रहे हैं सभी किसी को कोई होश नहीं है
आपका चेहरा है कि हटता नहीं है आँखों से
अब नीन्द ना आए तो नीन्द का तो कोई दोष नहीं है

Good Night

पता नहीं कैसे इतनी जल्दी से मुलाक़ात गुजर जाती है
प्यास बुझती नहीं है रत्ती भर भी और बरसात गुजर जाती है
अपनी यादों से कह दो यूँ ना सताया करें मुझे हर वक़्त
एक नींद तो आती नहीं और कमबख़्त रात गुजर जाती है.

Good Night

रात रानी से महकाने लिए खुशबू मंगाई है
सर्दी से बचने के लिए रज़ाई भी बिछाई है
आओ और हो जाओ हमारे ख्वाबों शामिल
क्यूंकि अब हमारी आँखों में नीन्द भर आई है

शुभ रात्रि

नीन्द है हमारी मगर ख्वाब तो उनका है
हर पल संग रहने का मिजाज तो उनका है
अब गलत कहिए भी तो किसको कहिएगा
गुस्ताखी तो है हमारी मगर हिजाब तो उनका है

Good Night

ऐसा लग रहा है कि जैसे कुछ होने जा रहा है
मेरा कोई अपना अब मीठे सपनो में खोने जा रहा है
धीमी कर दे अपनी चाँदनी को ऐ चाँद अब तू भी
क्यूंकी मेरा कोई अपना है जो सोने जा रहा है.

Good Night

पूरे दिन के थके हारे होंगे आप
चलो चद्दर तानो और फिर सो जाओ
कर देना हमें भी Good Night सोने से पहले
और फिर प्यारे सपनों में खो जाओ

शुभ रात्रि

Good Night Wishes for Brother and sister

गुड नाइट के बिना यूं तो तुमको सोने नहीं देंगे
बिना बात किए तो सपनों में खोने नहीं देंगे
शराफत से हर रोज़ Good Night करके सोना
वरना दो लगाएंगे खींच के और रोने नहीं देंगे

Good Night

दिन ढल चुका है और हो रही अंधेरी यह Night
सो जाओ चुपचाप बंद करके कमरे की Light
अब हम तुम्हें और कहें भी तो क्या कहें
चलो तुमको हमारी तरफ से प्यारी सी Good Night

Good Night

चाँद ने बिखेरी है चाँदनी
और तारों ने तो आसमान सजाया है
अब उठो और सो जाओ बिस्तर में जाकर
Good Night कहने मैसेज हमारा आया है

Good Night
Have Sweet Dreams

Good Night Wishes for Best Friend

सूरज छिप गया है अब चाँद और चाँदनी के मिलन की बारी है
तारे भी खूब हैं मस्ती में उनकी बारात की जो तैयारी है
दिन भर की काम से थक कर चूर हो चुके हो मालूम है
इसलिए तो ऐ दोस्त! अब आपको good night हमारी है

Have Sweet Dreams

रात हो अंधेरी मगर आपके जीवन में उजाला हो
इस जहां में हर कोई आपका चाहने वाला हो
वक़्त गुजर जाया करे उसकी यादों के सहारे
खुदा करे कोई ऐसा आपके सपने सजाने वाला हो

Good Night

लेटो बिस्तर पर और सपनों में खो जाओ
किसी को बना लो अपना और किसी के तुम हो जाओ
अब किस चीज़ का है इंतज़ार आ गया है मैसेज मेरा
अब Good Night करो और सो जाओ

Good Night
Have Sweet Dreams

रात का मौसम हो और चाँदनी का सहारा हो
जब भी करो अकेला महसूस तो साथ हमारा हो
आप जाओ सोने जब बिस्तर पर और देखो फोन तो
फोन में Good Night का मैसेज हमारा हो

शुभ रात्री

Best Good Night Wishes for Son and daughter

आज रात चाँदनी आपके आँगन को चमकाए
ठंडी ठंडी हवाएँ लोरी गाकर आपको सुलाएँ
मुसकुराते रहें आप पूरी रात नीन्द में भी
दुआ है कि इतने प्यारे सपने आपको आएं

शुभ रात्रि

सुनसान हो रहे हैं रास्ते और
तारों से भरने लगा है आसमान
पूरा दिन तो तुमने फोन में बिता दिया
अब तो चैन से सो जा शैतान

Good Night Dear

रात में जुगनुओं की जगमगाहट अच्छी लगती है
सर्दी में रज़ाई की गर्माहट अच्छी लगती है
कुछ और तो तमन्ना नहीं रखते हैं हम मगर
सोने से पहले तेरे चेहरे पर मुस्कुराहट अच्छी लगती है

Good Night

रात आए और लोरी गाकर सुलाए
इसके बाद तू मीठे सपनों में खो जाए
ईश्वर से है बस इतनी सी दुआ मेरी कि
जो भी हो तेरा सपना बस सच हो जाए

Good Night

Best Good Night Wishes for Father and Mother

मेरे ज़हन में हर वक़्त आपकी याद होती है
आपकी सलामती की इस दिल में फरियाद होती है
सपनों में ही मिल जाया करो मुझे आप
वैसे तो मुलाक़ात बहुत दिनों बाद होती है

शुभ रात्री माँ  पापा

बहुत सी रातों में आप जागे हो और मुझको चैन से सुलाया है
मेरे मीठे सपनों के खातिर खुद के सपनों को मिटाया है
बदला नहीं चुका सकता आपके बलिदानों का कभी
दूर हूँ आपसे ये दुख है मुझे पर देखो मेरा Good Night आया है

शुभ रात्री माँ  पापा

Best Good Night Quotes

आज दिन में जो कुछ हुआ उससे कुछ सबक लेकर खुद को आने वाले कल के लिए तैयार करो

मुझे रात को सोने से पहले मुझे उन अपनों को याद करना अच्छा लगता है जो मेरे पास ना होते हुए भी मेरे हृदय के नजदीक हैं ।

वक्त का तो काम ही है गुजरना, अच्छा है तो शुक्र करो और बुरा है तो सब्र करो।

ये सपने ही हैं जो हमें आगे बढ़ने का हौंसला देते हैं इसलिए सपने हैं तो उम्मीद है ।

सारे दिन की थकान को मिटाने के लिए बस तेरी smile ही काफी है ।

यूं पलकें झुका देने से नीन्द नहीं आएगी साहब ! इनको भी गुड नाईट का इंतज़ार होगा।

अब छोड़ भी दो दामन दिन भर की यादों का चलो सो जाओ और सपनों में खो जाओ ।

घर वालों ने पूछा सोया नहीं किसका इंतज़ार है मैंने भी मुस्कुराकर कह दिया चाँद का ।

अमावस की सबसे अंधेरी रात है क्यूंकी ना मेरे पास मेरा चाँद है और ना आसमान के पास उसका ।

Good Night Wishes के अलावा पढ़ें :-

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *