Best Happy New Year Wishes 2023

best happy new year 2023 wishes at meri soch

Happy New Year Wishes 2023 in Hindi: Get the ultimate and stunning collection of Happy New Year Wishes & Greetings in Hindi & English and Send to Your loved ones. You can Also, Share & Post these New Year Wishes 2023 at your social media accounts like Facebook, WhatsApp, Instagram, etc.

नव वर्ष 2023 के इस शुभ अवसर पर हम हिंदी में शुभकामनाओं और शायरियों का एक बेहतरीन संग्रह आपके लिए लेकर आए हैं । इस संग्रह की सहायता से आप अपने प्रियजनों को नये साल की ढेर सारी बधाइयाँ दे सकते हैं और नया साल हर्षोउल्लास के साथ मना सकते हैं। आशा करते हैं कि यह नया साल आपके और आपके एसएमएसटी परिवार लिए मंगलमय होगा और आपका जीवन खुशियों से भर देगा। नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं…

Best Happy New Year Wishes 2023

स्वास्थ्य, शान्ति, सुख, संपत्ति, संयम, संस्कार, सम्मान, सफलता, विनम्रता, प्यार, समृध्दि और सच्ची आसक्ति की मंगलकामनाओं के साथ मेरे एवं मेरे परिवार की तरफ से आपको और आप के परिवार को नये साल 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं

2022 ने ये एक पैगाम भेजा है
आपके नाम खुशियों का ईनाम भेजा है
खुश रहो हमेशा ऐ दोस्त इस दुआ के संग
देख तेरे दोस्त ने तुझे 2023 के लिए सलाम भेजा है
Happy New Year 2023

2022 को अलविदा और 2023 साल का स्वागत हो
खुश रहे हर कोई , हर किसी को राहत हो
कामना रहे हर किसी की मुस्कुराहट की हमेशा
हर किसी के सुख की ही इस दिल में चाहत हो
नव वर्ष 2023 की शुभकामनाएँ

2023 आया बनकर उजाला
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला
हमेशा आप पर मेहरबान रहे ऊपर वाला
यही दुआ करता है आपका चाहने वाला

आपके आशीर्वाद से ही
मेरे सब काम हुआ करते हैं
2022 में मिला स्नेह भरपूर
2023 में भी प्यार की दुआ करते हैं

खुशियों की बरसात लेकर आए नया साल
आपकी मुस्कुराहट रहे बरकरार हर हाल
2022 में अगर कोई कमी बच गई हो तो
भगवान करे वो पूरी कर दे ये 2023 का साल

कोई तो है जिसने मुझे थाम रखा है
मात पिता का ईश्वर ने वो नाम रखा है
मेरे माता पिता को हर सुख देना 2023 में भगवान
जिनके चरणों में तूने हर धाम रखा है

2023 बरसात हो खुशियों की भरपूर
आपकी हर तमन्ना हो पूरी इस साल में ज़रूर
आपके जीवन में रहे ना कोई भी कमी
बस यही प्रार्थना कर्ता हूँ मेरे हजूर

पुराना साल 2022 हो रहा सबसे दूर है
क्या करें यही तो कुदरत का दस्तूर है
बीती यादें सोच कर उदास न होना तुम
कहो के नयी खुशियों के साथ नया साल मंजूर है
Happy 2023

Best Happy New Year 2023 Wishes

ईश्वर करे के नया साल आपको रास आ जाए
जिसे आप चाहते हों वो आपके पास आ जाए
आप इस साल कुंवारे न रहे,
आपका रिश्ता लेकर आपकी सास आ जाए!
नए साल की शुभकामनाएं!

खुशियों से भरा रहे आपका दामन
तरक्की हो इतनी कि सितारों की तरह जगमगाएँ
आपके स्वास्थ्य की मंगलकामना के साथ
2023 की ढेर सारी शुभकामनाएँ

जाता हुआ साल आपके सारे गमों को ले जाए
आता हुआ साल तरक्की की बौशार लाए
हमारी यही है दुआ ए दोस्त! कि
2023 आपके लिए खुशी बेशुमार लाए

कोई कमी ना हो कोई गामी ना हो
खुश रहो सदा कभी आँखों में नमी ना हो
Happy New Year 2023

दोस्त को दोस्ती के लिए ,
प्यार को मोहब्बत के लिए,
बड़ों को आशीर्वाद के लिए,
छोटों को प्यार के लिए
और आप को सबसे पहले
2023 की ढेर सारी शुभकामनाएँ

You may also like

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *