Best Love Shayari | लव शायरी | प्यार भरी शायरी

Best Love Shayari meri soch

Shayari is one of the most useful and comfortable ways to express our own feeling with our beloved. If you fall in love and you have not any idea to express your feelings, then this collection of Best Love Shayari is for you. This Shayari will be words for your feelings.

 

तुझे ज़िंदगी कहने को जी चाहता है

तेरी वंदगी करने को जी चाहता है

किसी और का तो ख्याल भी मुनासिब नहीं अब

यह दिल तुझको ही चाहता है

 

मेरे सीने में तेरी मोहब्बत का समन्दर है

जान तो है मेरे लेकिन तेरे अंदर है

 

आईना  भी हैरान था  यह देखकर

के सामने तो मैं खड़ा हूँ  पर अन्दर  सूरत तेरी थी

 

बड़ी मुद्दत के बाद ये मुकाम आया है

की तेरे होंठों पर मेरा नाम आया है

और तो कुछ कह नहीं सकता पर इतना जानता हूँ

खुदा ने तुझको मेरे लिए बनाया है

 

कुछ दायरे तेरी मोहब्बत के हैं

कुछ दायरे  मेरी  मोहब्बत के हैं

इन दायरों में मोहब्बत का नज़ारा ही अलग है

 

तू मेरा ही रहे हरदम  किसी और की दुआ नहीं करती

दुनिया के बाज़ार में  मोहब्बत हर किसी से हुआ नहीं करती

मोहब्बत हो जब दिल से फिर  कोई और तमन्ना ना बाकी रहे

मोहब्बत  वह चिंगारी है जो धुआँ नहीं करती

 

अब  रातों  को नींद कहाँ आती है

ऐ  सनम मुझको तेरी मोहब्बत यूं  सताती है

बस देखा करता हूँ  चाँद को खामोशी से

और चाँदनी तेरा नाम लेकर सहलाती है

 

मेरे  चेहरे  को देखा और

मर्ज  का नाम लिख डाला

क्यूँ ना जाऊँ  कुर्वान  हकीम पर

जिसने  इलाज़  में  तेरा नाम  लिख डाला

 

Love Shayari

अपनी मोहब्बत को यूं बदनाम ना होने देंगे
तुझे तुझमें सनम गुमनाम ना होने देंगे
तुम बस राज करना हमारे ई दिल पर
वादा है के कभी गमों की शाम ना होने देंगे

 

हम दूर हैं तो क्या हुआ दिल के तो बिलकुल पास है
ऐसे तो अपनी है दुनिया सारी पर वो खास है
मोहब्बत कोई खरीद का सामान तो नहीं है
यह तो बस दिल से दिल तक जुड़ा एहसास है

 

पानी का तो पता नहीं है पर ज़माना खूब आग लगाता है
यह कर्म है तेरी मोहब्बत का जो हर दीवार गिराता है
कोई तो वजह बता जो ना दूं मैं साथ तेरा हर हाल में
तू ही बनाता है मेरी ढाल जब जब भी ज़माना साजिश रचाता है

 

 

बेस्ट लव शायरी के साथ यह भी पढ़ें:-

One thought on “Best Love Shayari | लव शायरी | प्यार भरी शायरी”

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *