
Sometimes we feel very sad and we want to express our painful sadness. Best Sad Shayari SMS in Hindi form heart touching Love Shayari Topic is one of the best options to express feelings on social networks like Facebook, Instagram, WhatsApp, Twitter, etc.
मेरे सपनों में यूं तेरा चले आना बता कसूर किसका था
मैंने की वफा और तूने बेवफाई बता कसूर किसका था
तूने तो खाईं थी कसमें ता उम्र साथ निभाने की
तू ही छोड़ कर गयी अकेला बता कसूर किसका था
वो विछड़ हमसे इस कदर दूर हुआ
के उसकी याद का हर जख्म नासूर हुआ
ज़िंदगी रही तो कभी तो मिलेंगे उससे
है उम्मीद गर खुदा को मंजूर हुआ
हमारी मोहब्बत के किस्से कुछ इस कदर मशहूर हुए
थे जितना उसके करीब हम अब उतना ही दूर हुए
जमाने को पता नहीं क्या मिला जुड़ा करके हमें
एक दूजे के ख्याल ही अब हमारे दस्तूर हुए
धीरे धीरे से वो यादों में आ जाया करता है
आकार हमारी यादों में धड़कन बढ़ाया करता है
है मेरे हर इक सांस कर्जदार उस शख्स की
जो है तो अजनबी मगर मोहब्बत सिखाया करता है
SAD SHAYARI SMS चाहिए तो हमसे लेना
ये वो अलफाज हैं जो हाल – ए – दिल बयां करते हैं
ना दो धमकियाँ इन चिंगारियों की
हम दिल में आग का दरिया छुपाए बैठे हैं
कब के राख़ हो चुके होते हम तो मगर
उसकी मोहाबत की बारिश में जाए बैठे हैं
उनकी खामोशी को हमने समझा उनकी बेरुखी
किसी ने बताया तो पता चला वो अंदर से टूटा होगा
उसने भी लगाया होगा दिल किसी से मोहब्बत में
उसका मोहब्बत का वो सपना ही टूटा होगा
मिला नहीं कोई भी हमें यहाँ पर हमारा बनकर
जो मिला वो मिला तो सिर्फ नदी का किनारा बनकर
कुछ नही पड़ा दामन में मेरे सिवा टूटे सपनों के
मिला तो इंतज़ार मिला केवल सहारा बनकर
तू कर ले लाख जफा फिर भी ना जाने क्यूँ
ये वफा का झरना है जो कभी रुकता नहीं
खामोशी से सह रहा हूँ उसका दिया हर दर्द
देता है बार नासूर जैसे के यह दिल दुखता नहीं
हर पल साथ देने का वादा जिसका था
साथ रहने का पक्का इरादा जिसका था
बीच रास्ते में उसने की छोड़ा मुझको
उम्र भर साथ देने का वादा जिसका था
इस Best Sad Love Shayari के साथ यह भी पढ़ें :-