Best Tanhai Shayari | Alone Shayari | तन्हाई शायरी

Best Tanhai Shayari, Alone Shayari, तन्हाई शायरी

Alone Shayari (तन्हाई शायरी) is one of the best ways to express feelings whenever you are feeling Loneliness. Here you will get the ultimate collection of Best Tanhai Shayari.

 

मोहब्बत में सब कर रहा हूँ महसूस
के तन्हाई कोई रिवायत ना रही
मोहब्बत के रहनुमा चाँद को देखा अकेला तो
मुझे तुझसे कोई शिकायत ना रही

 

बादल तो थे मगर बारिश ना थी
कहीं ये भी कोई खुदा की साजिश तो ना थी
तन्हाई में चाहा था हमने केवल साथ उनका
कोई बहुत बड़ी हमारी ख़्वाहिश तो ना थी

 

यूं छोड़ जाते हो मुझे तन्हा हर रोज़
माना मजबूत हूँ मगर पत्थर तो नहीं हूँ

 

दुनिया की भीड़ में ना ढूंडो मेरा किरदार
तन्हाई में डूबा है बिछड़ कर उससे तेरा यार
उसने तो बसा ली है अपनी एक दुनिया मगर
यहाँ उसी की आस में बैठा है उसका वफादार

 

तन्हाई में मैंने अक्सर तुझे पुकारा है
रौनक है तुझसे और खुशहाल जीवन हमारा है
हम तो किसी के मिटाने से न मिट पाते कभी
हमें तो हमारी तन्हाई ने ही मारा है

 

यादों में आपकी हम तन्हा बैठे हैं,
आपके बिना इन लबों की हँसी को गँवा बैठे हैं,
आपकी दुनिया में अँधेरा ना हो कभी ,
इसलिए खुद का दिल जलाए बैठे हैं।

 

इश्क़ को मुकम्मल करने की चाह में
जहाँ नहीं जाना था बहाँ से भी गुजरे
खुद को तन्हा ही पाया लेकिन
हम जहाँ जहाँ से भी गुजरे

 

Best Tanhai Shayari | Alone Shayari | तन्हाई शायरी

मोहब्बत में सब कर रहा हूँ महसूस
के तन्हाई कोई रिवायत ना रही
मोहब्बत के रहनुमा चाँद को देखा अकेला तो
मुझे तुझसे कोई शिकायत ना रही

 

किसी को यहाँ प्यार की सच्चाई मार डालेगी
किसी को दर्द ए दिल की गहराई मार डालेगी
मोहब्बत में बिछड़ कर कोई जी तो नहीं सकता
और बच भी गया तो उसे तन्हाई मार डालेगी

 

दोस्त बन कर भी नहीं है वो साथ निभाने वाला
वही अंदाज़ है उस ज़ालिम का इस ज़माने वाला
तेरे होते हुए आ तो जाती थी दुनिया सारी साथ देने
आज तन्हा हूँ तेरे बिना तो कोई नहीं है आने वाला

 

चाँदनी बन कर बरसने लगती हैं,तेरी यादें मुझ पर अक्सर
बड़ा ही दिलकश यह मेरी, तनहाइयों का मंज़र होता है

Best Tanhai Shayari के साथ यह भी पढ़ें :-

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *