Write With Us

How to write with Meri Soch

Write with us के माध्यम से आप मेरी सोच  (Meri Soch)  वैबसाइट/ब्लॉग के विशाल मंच के माध्यम से अपनी रचनाएँ सरलता से पहुंचा सकते हैं।
इस कार्य के लिए एक बेहद आसान प्रक्रिया है, जिसके ज़रिये आप अपनी रचना हमारे साथ प्रकाशित कर सकते हैं।
आपको केवल मेरी सोच वेबसाइट/ ब्लॉग पर जाकर खुद को रजिस्टर करना होगा।
इसके बाद आप अपनी रचनाएँ जैसे काव्य, शायरी, चुट्कुले आदि लिख पाएंगे।
एक बार जब आप अपनी रचना  सबमिट (submit) कर देंगे तो यह मेरी सोच टीम पास रिव्यु (review) के लिए आ जायेगी।
अब मेरी सोच टीम आपकी रचना को रिव्यु (review) करेगी। यदि आपकी रचना हमारी वेबसाइट (website) के अनुरूप पाई जाती है, तो

आपकी रचना प्रकाशित कर दी जाएगी।

यदि आपकी रचना कुछ गलतियां पाई जाती हैं तो उनको ठीक करके प्रकाशित किया जाएगा।
यदि आपकी रचना वेबसाइट के Terms & Conditions के अनरूप नहीं पाई जाती है  तो आपकी उस रचना प्रकाशित नहीं किया जायेगा।
आपकी रचना पर की गयी किसी भी प्रकार की कार्यवाही (प्रकाशित करना या ना करना ) के बारे में,आपको ईमेल email के माध्यम से सूचित किया जायेगा।

मेरी सोच  दिन-ब-दिन लोगों के दिलों में जगह बना रहा है।मेरी सोच वैबसाइट/ब्लॉग  का यह मंच कविता-ग़ज़ल और कहानी लिखने वालों सहित अन्य क़लमकारों को भी सुनहरा मौक़ा दे रहा है। मेरी सोच वैबसाइट/ब्लॉग में कई तरह की कैटेगरी में लिखने के लिए पाठकों को आमंत्रित किया जा रहा है।
मेरी सोच वैबसाइट / ब्लॉग का यह विशाल मंच काव्य के शौक़ीन लोगों के लिए तो नया अनुभव है ही, वहीं नए रचनाकारों के लिए भी रचना संसार में अपना मुक़ाम बनाने में अहम साबित होगा।